tvs rider 125 review

TVS Raider125 का स्पोर्टी लुक मचा रहा है धूम milage जानकर हो जाओगे हैरान।

TVS Raider125 का स्पोर्टी लुक मचा रहा है धूम milage जानकर हो जाओगे हैरान।

tvs rider 125

new TVS राइडर 125cc-

2022 में लांच में हुई TVS Raider 125 बाइक जो पुरे भारत में लांच डेट से आज अब तक लगातार ग़दर मचा रही है इसकी खाश वजह केवल इसका milage ही नहीं इसके जैसी कई चीज़े है जिस वजह से इसका सेल्स आसमान छू रही है मानना पड़ेगा TVS को अपने कस्टमर को समझकर जो बाइक बनाई है सच में कमाल है। 125 cc के दमदार इंजन के साथ 5 स्पीड गियर मिलते है जिसमे फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक मिलते है. मोटरसाइकिल को अब TVS की ‘SmartXonnect’ टेक्नोलॉजी मिलती है। और TFT स्क्रीन पाने वाली भारत की पहली कम्यूटर मोटरसाइकिल बन गई है। यह एक ऐसा फीचर है जो आमतौर पर सिर्फ प्रीमियम मोटरसाइकिलों में मिलता है। अब यह फीचर टीवीएस राइडर 125 में मिलने लगा है।

इंजन पावर और स्पीड-

नई 2022 Raider 125 मोटरसाइकिल में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। मोटरसाइकिल में दो राइडिंग मोड्स – इको और पावर मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक पावर मोड के साथ टॉप-एंड में 10 प्रतिशत ज्यादा पावर देता है। यह मोटरसाइकिल 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है जो कि बेस्ट-इन-क्लास है। बाइक की टॉप स्पीड 99 किमी प्रति घंटा है। TVS Raider125 का स्पोर्टी लुक मचा रहा है धूम milage जानकर हो जाओगे हैरान।

tvs rider 125 review

फीचर्स

TVS Raider 125 अब 5-इंच के टीएफटी कंसोल से लैस है जो एक एक्सक्लूसिव मोबाइल एप के जरिए बाइक चालक को मोटरसाइकिल से जोड़ता है। नया ब्लूटूथ इनेबल्ड सिस्टम राइडर्स को उनकी राइडिंग स्टाइल के बारे में ज्यादा जानने में मदद करने के लिए राइडिंग एनालिटिक्स की एक रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल वॉयस और नेविगेशन असिस्ट, इनकमिंग कॉल फीचर, इमेज ट्रांसफर ऑप्शन और राइड रिपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है। सेफ्टी फीचर के तौर पर साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच भी मिलता है।

कलर और मुकाबला

नई 2022 टीवीएस राइडर 125 दो कलर ऑप्शन- विकेड ब्लैक और फेयरी येलो में उपलब्ध है। अपडेटेड का भारतीय बाजार में अन्य 125cc कम्यूटर बाइक्स जैसे Hero Glamour XTEC और Honda Shine SP से मुकाबला होगा।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *