Top Amazing Facts in Hindi. मजेदार तथ्य

Top Amazing Facts in Hindi. मजेदार तथ्य-

  • जो सूअर होते वो सब कुछ खा सकते है यह तक की इंसानों के छोटे बच्चे तक केवल हड्डियों को छोड़कर.
  • 1987 बनी फिल्म ”The Cure for Insomnia” दुनिया की सबसे फिल्म है जो 85 घंटे की है.
  • एक रिसर्च के मुताबिक एक सेकंड में 418 kitkat चोकलेट खाई जाती है और एक 1 मिनट में 25 हज़ार.
  • BLUE PARROTFISH नामक मछली पुरे दिन में 80% समय खाने में गुजारती हैं.
  • मानव इतिहास में सबसे बड़ी नाक (7.5inch) THOMAS WADHOUSE नामक व्यक्ति की है.
  • प्रधानमंत्री मोदी का एक साल का बिजली का बिल लगभग 21 लाख रूपए आता है.
  • जेली फिश का जहर इतना खतरनाक होता है की इसके काटने के बाद अगर आप जिन्दा बच भी गये तो आपको दो हफ्तों तक बहोत ज्यादा दर्द होगा इसके साथ ही इसके जहर में ऐसा वाईरस होता जिससे आपको आत्महत्या करने का मन करेगा.
  • Woodpecker नामक पक्षी की जीभ इतनी लम्बी होती है की वे उसे अपनी खोपड़ी में समेट कर रखते है.
  • जब आपको कोई भूत का सपना आता है और वो बिच में टूट जाता है तब पेरानोर्मल एक्सपर्ट का मानना है की ऐसा तब होता है जब कोई भुत सच में हमारे शरीर को लेने की कोशिश करता है और हमारा शरीर उसको रिजेक्ट कर देता है
  • आपने अल्बर्ट जीभ बाहर निकला हुआ फ़ोटो तो जरुर देखा होगा दरअसल ये फ़ोटो उनके जन्मदिन का है जिसमे वे स्माइल करके इतना थक गये की उन्होंने जीभ बाहर निकाल दी
  • अक्सर लोग उन्ही लोगो के साथ बहस करते है जिनकी वे केयर करते है क्युकी जिनकी हमे परवाह नही होती है उनसे हम क्यों ही बहस करेंगे.
  • एक सेकंड में करीब एक हज़ार जानवरों का मारा जाता है वो भी इंसानों के खाने के लिए , ओर ऐसा रोज होता है मतलब जब तक आपने यह लाइन पढ़ी तक 10 हज़ार जानवरों को मारा जा चूका है.
  • एक बार एक डॉक्टर को एक तोता मिला, जिसके पंख किसीने जान-भुझकर काट दिए तो उस डॉक्टर ने उस तोते का ओपरेसन कर उसे नये पंख लगा दिए जिसके बाद तोता बहुत अच्छे से उड़ सकता है
  • सभी लोग स्कूल जाते है पर शायद ही किसी को school का फुल फॉर्म पता होगा तो school का फुल फॉर्म- Study Center House Of Organize Learning होता है.
  • मधुमखिया किसी भी कलर का सहद बना सकती है, मगर यह डिपेंड करता है की वह कि वह किस इलाके में रहती है और किस कलर के फूलो से रश को लेती है और यही चीज़ सहद के टेस्ट पर भी डिपेंड करती है.
  • रोटी हमेशा गोल क्यों होती है क्युकी बेलन से बेलने पर वह गोल आकर ले लेती है ओर गोल होने की वजह से वह अच्छे से पकती है तथा ओर किसी सेप की रोटी बेलने में ज्यादा मेहनत लगती है.

हमारे अन्य ब्लोग्स –top 50 knowledgable facts in hindi.हेरान कर देने वाले तथ्य.

अवध ओझा(avdh ojha) सर की जीवनी avdh ojha Sir Biography in Hindi –

top 6 ancient weapons प्राचीन भारत के 6 हथियार

https://youtube.com/@rohitashsharma26

तो दोस्तों आपने ऊपर दिए कुछ विभिन Top Amazing Facts in Hindi. मजेदार तथ्य जाने अगर आपको ये facts पसंद आया तो कमेंट में जरुर बताये आपका एक कमेंट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करता है जय हिन्द


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *