Top 5 cars under 5lakh in india. 5 lakh के अंदर आने वाली 5 गाड़िया।।

नमस्कार दोस्तों, बढती महंगाई के साथ कारो की प्राइज भी बढ़ रही है या यु कहे की आसमान छु रही है. तो अगर आपको अछे फीचर्स वाली गाड़ी चाहिए तो आपका बजट कम से कम 7-8 लाख होना चाहिए. लेकिन कुछ कार्स एसी भी है जो 5 लाख रूपए के बजट में वैरी करती है और जो इसी प्राइज को जस्टिफाई करते हुए अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करती है लेकिन इस बजट की मार्केट में काफी कार मोजूद होने के कारण खरीददार कन्फुज रहते है की कोनसी कार खरीदे. इसी कनफूजन को दूर करने के लिये हम आपके लिए लेकर आये top 5 बेस्ट कार अंडर 5 लाख जो बेस्ट माईलेज, बिल्ड क्वालिटी ओर कम्फ़र्टेबल राइड्स प्रोवाइड करती है. तो आइये जानते है Top 5 cars under 5lakh in india. 5 lakh के अंदर आने वाली 5 गाड़िया।।

Maruti Alto800-

Top 5 cars under 5lakh in india. 5 lakh के अंदर आने वाली 5 गाड़िया।।

2019 में मारुती ने आल्टो 800 का एक फेसलिफ्ट वर्जन लांच किया था उसके बाद से इसकी सेल आसमान छू गयी Alto800 एक बजटेट प्राइज में बैलेंस्ड कार है जिसमे आपको पेट्रोल ओर CNG दोनों वेरिंट देखने को मिलते है जिसमे अगर प्राइज की बात करे की पेट्रोल वेरियेंट की प्राइज 3.39 लाख से सुरु होती है और CNG वेरियेंट की प्राइज 5.03 लाख से सुरु होती है अगर आप पेट्रोल में यह गाड़ी लेते हो आपको OnRoad 3.78 लाख में मिलती है जबकि आप सीएनजी में यह गाड़ी लेते हो यह साढ़े पांच तक मिल जाती है

2.RENAULT KWID –

ALTO800 (3)

रेनौल्ट kwid एक एसी कंपनी है जो बजटेट कार्स के लिए फेमस है और इन्ही इन बजट कार में से एक नाम KWID का भी है अगर हम kwid के Exterior की बात करे तो इसमें आपको मिलता है muscular front बम्पर स्पिल्ड हेडलैंप सेटअप और बहुत ही ज्यादा atractive लुक के साथ LED डीआर्ल्स . इसे देखते हुए इसे एक मिनी SUV कहना गलत नही होगा. यह पेट्रोल वेरियेंट में उपलब्ध है जिसमे आपको कई Specifications मिलती है जेसे:-

  • 3 cyclender Engine
  • Power Steering
  • Driver & passenger Airbag
  • Power Windows
  • fuel tank 28L
  • Anti Lock Braking System
  • Touch Screen
  • Power Adjustable Exterior Rear View Mirror
  • Automatic

आदि ऐसे कई फीचर्स को मिलकर यह गाडी काफी एडवांस कर दी गयी जिससे इसकी प्राइज में थोडा सा फर्क आ गया जिससे अब यह गाड़ी आपको दिल्ली के अनुसार 4.64 लाख से सुरु होती है आपकी शुरक्षा को देखते हुए इस की प्राइज में अंतर किया गया है. Top 5 cars under 5lakh in india. 5 lakh के अंदर आने वाली 5 गाड़िया।।

3. HYUNDAI SENTRO-

ALTO800 (2)

ये भी आल्टो की तरह एक आइकोनिक ब्रांड है आज की santro स्टाइलिंग और फीचर्स के मामले में काफी अलग दिखती है इस कार की बेस्ट एंड favourite फॅमिली कार में से एक माना गया है. जिसमे आपको एक पेट्रोल ओर एक CNG इंजन दिया गया है. ये कार आपको मैन्युअल और automatic दोनों में मिल जाएगी ये 4 सिलेंडर के 5 सीटर कार है

  • power steering
  • 2 airbags
  • power windows
  • 60L fuel tank
  • power view mirror

इस गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइज 4.90 लाख से सुरु होती है हर जगह प्राइज कम – ज्यादा होती रहती है .

4. MARUTI SUZUKI S-PRESSO-

ALTO800 (1)

यह कार इस लिस्ट में maruti की दूसरी कार है और सायद इसी लिए maruti की बेस्ट बजटेट कार माना जाता है. जहा दूसरी कार्स की प्राइज 6-7 लाख रूपए जाती है वही इस मिनी suv की 4.25 लाख रूपए एक्स शोरूम प्राइज है इस कार में आपको एक पेट्रोल इंजन और एक CNG इंजिन मिलता है. S-PRESSO मैन्युअल और automatic दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.

  • Rear parking sensors
  • power windows
  • dual airbags
  • seven-inch-touch screen
  • 3 cylender engine
  • fuel tank 55L
  • power Steering
  • AC

5. TATA TIAGO-

जहा बात बजटेट कार की आती है तो टाटा का पीछे रहने का सवाल ही नही है टाटा का सेफ्टी में हमेशा main motive रहा है. टाटा की काफी कार्स की बाहरी बनावट और स्टाइलिंग काफी हद तक सेम होती है बात करे power की तो इसमें पीछे रहने का कोई सवाल ही नही है और बिल्ड क्वालिटी तो पूरी दुनिया ही जानती है इस कार की प्राइज 5 लाख से सुरु होती है Top 5 cars under 5lakh in india. 5 lakh के अंदर आने वाली 5 गाड़िया।।

  • power steering
  • front power window
  • dual airbage
  • fog – light
  • fuel tank 40L- petrol
  • fuel tank 60L- CNG
  • 8 speaker sound system

यह भी पढ़े- TVS Raider125 का स्पोर्टी लुक मचा रहा है धूम milage जानकर हो जाओगे हैरान।

तो दोस्तों उमीद करते है की आपको आपके बजट का वाहन चुनने में आसानी हुई होगी तो अगर आपने इन पांचो में से कोई एक कार खरीद ने सोची है तो प्लीज उसका नाम कमेंट में जरुर लिखे. पढने के लिए आपका धन्यवाद.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *