Satish Kushwaha Biography In Hindi – Net Worth Age Earning Blog
नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम बात करने वाले है जिन्हे हम अक्सर फेमस सेलिब्रिटी, और फेमस यूटूबेर का इंटरव्यू लेते देखते है. ये अक्सर मनी मैंकिंग वीडियो डालते है। ये धीरे-धीरे ग्रो करते जा रहे हैं। वर्तमान समय में ये कई यूट्यूब चैनल और कई वेबसाइट चला रहे है आज के इस आर्टिकल में हम इसी छवि Satish K Videos (Satish Kushwaha) Biography In हिंदी के बारे बात करने वाले है। सतीश अपने सभी Struggles को हराकर आज एक Small Town Entrepreneur यूटूबर ,ब्लॉगर, Content Creator भी हैं।
जन्म और बायोग्राफी-
सतीश कुशवाहा का जन्म 27 सितम्बर 1994 को उत्तर प्रदेश, देवरिया में हुआ था। इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गांव के स्कूल से की। कॉलेज कम्प्लीट करने के बाद सतीश ने एक्सिस कॉलेज ऑफ़ कानपूर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग कम्पलीट किया। नके पिता का नाम हरिगोविंद कुशवाहा है जो की एक मेडिकल स्टोर चलाते है सतीश शुरू से ही एक प्रतिभावान बच्चों के श्रेणी में थे और सुरु से ही कुछ अलग करना चाहते थे।
यूट्यूब जर्नी-
सतीश का कॉलेज के समय से ही यूट्यूब की तरफ रुझान बढ़ने लगा उन्हें हमेसा से ही वीडियो बनाने और कैमरा का शोक था. साल 2016 में सतीश ने अपनी यूट्यूब जर्नी की शुरुआत कॉमेडी वीडियो से की जो की लोगो द्वारा काफी पसंद की गयी। 2018 में उन्हें यूट्यूब की तरफ से 1 लाख सब्सक्राइबर पूरा करने के लिए सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया गया। उसी समय Satish Kushwaha Biography In Hindi – Net Worth Age Earning Blog की पहली यूट्यूब कमाई भी आयी जो की 125$ थी। सतीश अपने कॉमेडी वीडियोस के लिए स्क्रिप्टिंग, डायलॉग, और वीडियो एडिटिंग जैसे सारे काम खुद ही करते है।
यूट्यूब चैनल्स-
सतीश कुशवाहा के यूट्यूब पर कुल चार चैनल है जिनमे से केवल दो ही फेमस है सतीश कुशवाहा और सतीश के वीडियोस जिस पर ये कॉमेडी वीडियोस और व्लॉगस डालते है। जबकि दूसरे चैनल पे सेलिब्रिटी और यूटुबेरस का इंटरव्यू लेते है साथ मनी मेकिंग के बारे में जानकारी साँझा करते है और ब्लॉग्गिंग के बारे में बाटे करते है। साथ ही इनका एक शॉर्ट्स चैनल भी जिस ये अपनी लॉन्ग वीडियोस के हाईलाइट पॉइंट डालते है।
सम्पति( नेटवर्थ )-
सतीश कुशवाहा कई यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट रन कर रहे है इसके साथ इनके कई इनकम सोर्स है जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, लिंक प्लेसिंग, ब्लॉग्गिंग, स्पॉन्सरशिप पर सतीश की सबसे ज्यादा इनकम उनके यूट्यूब चैनल्स से होती है। ये हर महीने का लगभग 15-20 लाख कमाते है अगर उनकी कुल सम्पति की बात करे तो उनकी कुल सम्पति लगभग 5 करोड़ के आसपास है।
Triggered Insaan (Nischay Malhan) Biography in Hindi | ट्रिगर्ड इंसान (निश्चय मल्हन) का जीवन परिचय
Questions related to Satish (सतीश से संबंधित प्रश्न)
1. सतीश के वीडियोस की कमाई (Earning)? – 5 से 6 लाख Monthly
2.सतीश कुशवाहा नेट वर्थ? – 5 करोड़ के आसपास
3. सतीश कुशवाहा ब्लॉग नाम? – टेकयुक्ति (Techyukti.com)
4. सतीश कुशवाहा (सतीश के वीडियोस) ऐज (आयु)? – 27 साल
5. सतीश कुशवाहा इनकम? – 15-20 लाख Monthly
आशा है की आपको हमारा आज का लेख पसंद आया होगा पसंद आया तो कमेंट कर हमारा हौसला बढ़ाए। आपका एक कमेंट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करता है.
Leave a Reply