Hero Splendor Plus Xtec millage price features review in hindi.
Hero new launch bike
मिडिल क्लास में बाइक की पहली पसंद की बात करे तो तो 90% नहीं बल्कि 100% लोग हीरो की splendor plus या HF delux के साथ जाते है। लेकिन हीरो कंपनी दिन ब दिन एडवांस होती जा रही है। हाल ही हीरो ने मई 2022 में अपना splendor xtec मॉडल लांच किया है जिसमे हीरो दे रहा हैं दमदार फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी जो हीरो स्प्लेंडर की नार्मल बाइक को बेहतरीन बनता है।
Hero Splendor Plus Xtec Features:
मोटोकॉर्प ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक बेहद खास वेरिएंट स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) लॉन्च किया है, जो कि स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह बाइक स्प्लेंडर प्लस मैट शील्ड गोल्ड वेरिएंट से 1200 रुपये महंगा है। एक्सटेक में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें पूरी तरह डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ हीरो ने इसमे कई बदलाव किये जो ग्राहकों को काफी पसंद आये है।
कितनी कीमत-
2022 Hero Splendor Plus Xtec को भारत में 72,900 रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 4, कलर ऑप्शन दिए जाते है जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट हैं। हीरो ने नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का इंजन पहले जैसा ही रखा है और यह 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक हीरो मोटोकॉर्प के i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जो कि माइलेज बढ़ाने में कारगर है।
बेस्ट कम्यूटर बाइक
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें रेगुलर वेरिएंट की तरह ही फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर, 130 एमएम फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर, 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ कई खास खूबियां हैं। हीरो स्प्लेंडर भारत में बेस्ट कम्यूटर बाइक के रूप में लंबे समय से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। बजट रेंज में अच्छे लुक और माइलेज के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प के विश्वास ने इसे इंडिया की Hero Splendor Plus Xtec millage price features review in hindi. फेवरेट बाइक के रूप में स्थापित कर दिया है।
कस्टमर ki बढ़ती समस्याए –
हीरो दिन प्रति दिन अपनी बाइक्स me बदलाव करने ke साथ इनकी प्राइस ko भी बढ़ा रहा jo की सीधी बात ki अगर ज्यादा फीचर्स ज्यादा होंगे to प्राइस ज्यादा होगी। मिडिल क्लास ke लोग स्प्लेंडर ki कम कीमत or शानदार माइलेज ko देखते हुए इनकी पहली पसंद है। लेकिन अब कोई स्प्लेंडर खरीदता
तो इसकी कीमत 1 लाख के करीब जाती हैं जो की लोगो को थोड़ी खलकति है फिर भी ये मिडिल क्लास की फर्स्ट चॉइस है। फिर भी हीरो को अपने कस्टमर की बातो पर थोड़ा धयान देना चाहिए बाकि आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताये।
क्या ये आईपैड लैपटॉप की जगह ले सकता है?can this ipad replace your laptop?
Leave a Reply