Fukra insaan(Abhishek Malhan) Biography in Hindi – Net Worth, GF, Age

Fukra insaan(Abhishek Malhan) Biography in Hindi – Net Worth, GF, Age

Fukra insaan(Abhishek Malhan) Biography in Hindi

Fukra insaan(Abhishek Malhan) Biography in Hindi  – Net Worth, GF, Age

नमस्कार दोस्तों, सेलिब्रिटी जर्नी की इस सीरीज में आज हम फिर से एक सक्सेसफुल यूटूबेर के बारे में बात करने वाले है जिनके लेवल की वीडियोस भारत में शायद ही कोई बनाता होगा जिन्हे लोग सोशल मीडिया पर Fukra insaan के नाम से जानते है जिनकी फॅमिली के लगभग सभी के मेंबर यूट्यूब चैनल है। आज के इस लेख में हम फुकरा इंसान के बारे में वो हर संभव जानकारी देंगे जो अक्सर लोगो द्वारा डेली सर्च की जाती है। Fukra Insaan की उम्र क्या है? वह कहां रहते हैं? उनके माता-पिता कोन हैं? उनका पालन-पोषण किसने और कहां किया?

फुकरा इंसान कोन है –

फुकरा इंसान का असल नाम अभिषेक मल्हन है ये पेशे से एक यूटूबेर है ये यूट्यूब पर कॉमेडी और फ़ूड चैलेंजिंग वीडियो बनते है इनकी वीडियोस काफी महंगी होती है इस वजह से इन्हे इंडिया का Mr. Beast कहते है इनकी वीडियोस में ज्यादातर यूटूबेर ही प्ले करते है इनके भाई ट्रिगर्ड इंसान खुद एक यूटूबेर है जो यूट्यूब पर गेमिंग और रोस्टिंग वीडियोस अपलोड करते है

अभिषेक मल्हन का जीवन परिचय (Fukra Insaan Biography In Hindi)-

Name Fukra Insaan
Real name Abhishek Malhan
Age 25 years
Profession YouTuber
Date of birth May 24, 1997
Birth Place Delhi
Nationality Indian
Hometown Delhi
Religion हिन्दू

परिवार(Family)-

अभिषेक मल्हन के परिवार में कुल पांच सदस्य है जिनमे उनके माता-पिता उनका बड़ा भाई और एक बहिन है। इनके पिता का विनय मल्हन है ये एक नौकरी पेशा व्यक्ति है। इनकी माता का नाम डिंपल है इनका एक यूट्यूब चैनल है Dimple’s kitchen. है जिस पर लाइफस्टाइल व्लॉगस अपलोड करती है। इनका बड़ा भाई निश्चय मल्हन जो की यूट्यूब पे रोस्टिंग, कॉमेडी वीडियोस डालते है, के चैनल का नाम Triggered Insaan है। इनकी एक बड़ी बहिन जो की शादीशुदा है जिनका भी यूट्यूब चैनल है जिस पर ये रिएक्शन व चैंलेंजिंग वीडियोस डालते है।

fukra insaan family

fukra insaan family

यूट्यूब की शुरुआत –

यूट्यूब से पहले ये बिजनस किया करते थे। कॉलेज कम्प्लीट करने के बाद अभिषेक ने अपने एक पार्टनर के साथ मिलकर बिजनस स्टार्ट किया। लोकडाउन के टाइम इनके बिजनेस ने बहुत बड़ी सफलता प्राप्त कर ली लेकिन कुछ टाइम बाद ये किसी कारन वंश बंद करनी पड़ी। फिर इन्होने अपने भाई बहिन जो की सफल यूटूबेर है, से इंस्पॉयर होकर अपना एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया। ये अपने चैनल पे ज्यादातर चैलेंजिंग वीडियोस डालते है जो की काफी मंहगी होती है कई बार इनकी वीडियोस में इतना खर्चा हो जाता है जोकि इनके बजट से बाहर हो जाती है।

Networth&Income( सम्पति )-

जैसा की हमने आपको बताया की इनकी वीडियोस काफी बड़े लेवल की होती है जिस में स्पोंसर काफी अच्छी पेय करता है साथ ही एड्स रेवेनुए भी अच्छी हो जाती है ये महीने का लगभग 15-20 लाख रूपए कमा लेते है और इनकी कुल सम्पति की बात करे तो वो करीब 5 करोड़ के आसपास है।

Fukra Insaan Lifestyle-

फुकरा इंसान को घूमने- फिरने का बहुत शॉक है ये अक्सर कई देशो की यात्रा करते दिखाई देते है। इनको महंगी गाड़ियों का बहुत शॉक है ये काफी लग्जीरयस लाइफ जीना पसंद करते है इनको तरह तरह के फ़ूड खाने का बहुत सोक है। ये अपनी वीडियोस में तरह तरह के फ़ूड चलेजजेस करते रहते है।

यूट्यूब चैनल्स-

इनके यूट्यूब पर दो चैनल्स है एक, Fukra Insaan जो की मुख्य चैनल है par 5.25million सब्सक्राइबर हैं। दूसरा, Fukra Insaan Live,जो की इनका सेकंड चैनल है par ये 1.71M सब्सक्राइबर हैं, जिस पर ये जायदातर रिएक्शन वीडियो डालते है इनके दोनों चैनल पर काफी अच्छे व्यूज आते है और दोनों ही सक्सेसफुल चैनल है।

Social Media Account-

Instagram 1M Follower Click here
Facebook 4.1M
YouTube 5.25 million Subscribers Click here
1.71M Subscribers Click here
Twitter N/A Click here

favourites(पसंदे) –

Colour Black, Blue, White
Food Chhole Bhature
Singer Arijit Singh, Diljit, Emiway
Destination Singapore, Macau, Manali
Hobbies Travelling, Workout
Actress Deepika Padukone, Alia
Actor Tiger श्रॉफ

रिलेटेड पोस्ट Triggered Insaan (Nischay Malhan) Biography in Hindi | ट्रिगर्ड इंसान (निश्चय मल्हन) का जीवन परिचय

Question Related to Fukra Insaan

1. फुकरा इंसान कौन है – यूटूबर

2. फुकरा इंसान ऐज(आयु) – 24 साल

3. फुकरा इंसान गर्लफ्रेंड – ज्ञात नहीं

4. फुकरा इंसान वाइफ(पत्नी) – unmarried

5. फुकरा इंसान brother – Triggered Insaan

6. फुकरा इंसान फ़ोन नंबर – ज्ञात नही

7. फुकरा इंसान नेट वर्थ – ज्ञात नही

8. फुकरा इंसान रियल नाम – Abhishek Malhan

9. फुकरा इंसान sister – Prerna Malhan

10. फुकरा इंसान Instagram – Fukra_Insaan

दोस्तों उम्मीद है, आप को Fukra insaan(Abhishek Malhan) Biography in Hindi अच्छा लगा है। अगर आप को इस पोस्ट से थोडी भी वैल्यू मिली है तो कमेंट जरूर करें। पोस्ट में किसी भी प्रकार की कोई गलती नज़र आयी है तो कमेंट करके बताए हम उसे सुधार करेंगे। Fukra insaan Biography in hindi जैसी कई सारे सफल लोगों के बारे में पढ़ने के लिए हमारे साइट को विजिट करे। Fukra Insaan Success Story पढ़ने के लिए आप का ध्यनवाद।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *