vikash karoriya vlogs biography

vikash karoriya vlogs biography। विकाश करोरिया का जीवन परिचय

vikash karoriya vlogs biography। विकाश करोरिया का जीवन परिचय। दोस्तों चारो और इंटरनेट का जादू फैला हुआ हैं। इस समय आपको घर- घर क्रिएटर मिलगे जो अपने सपनो को पूरा करने में दिन-रात इंटरनेट पर काम कर रहे या यु कहना गलत नहीं होगा की अपने पैशन को फॉलो कर रहे हैं। जो की अच्छी बात हैं आज के इस लेख में हम इसी तरह के अपने पैशन को फॉलो करने वाले अपने सपनो को जीने वाले जिंदादिल और खुशमिजाज हस्ती विकाश करोरिया व्लॉगस के बारे में जानेगे। जोकि यूट्यूब पर वीडियोस के जरिये अपनी लाइफस्टाइल लोगो के साथ शेयर कर रहे है ओर लोगो का मनोरंजन कर रहे हैं

vikash karoriya vlogs biography

विकाश करोरिया का जीवन परिचय

vikash karoriya vlogs biography विकाश करोरिया का जीवन परिचय

विकाश करोरिया का जन्म मध्यप्रदेश के मोरेना जिले के छोटे से गांव मे हुआ. इनकी उम्र इस समय(2022) सिर्फ 19वर्ष हैं. और इतनी छोटी उम्र में ही इन्होने इतना ग्रो किया हैं जो की इनके हम उम्र वालो ke लिए इन्सिपिरशन से काम नही हैं. यूट्यूब के जरिये ये अच्छा-खासा पैसा बना रहे हैं जिससे ये अपने माता पिता देते हैं।

यूट्यूब चैनल ki शुरुआत-

विकाश की हमेशा से ही पढाई me कम रूचि थी। 12th होने के बाद विकाश यूट्यूब वीडियो देखने में अपना ज्यादातर समय वयय करते, इसके बाद उन्हें भी वीडियोस डालने का शोक चढ़ गया। जिस पर इन्होने vikash karoriya vlogs biography। विकाश करोरिया का जीवन परिचय अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कॉमेडी वीडियोस बनाई। लेकिन कॉमेडी में अनुभव नही होने के कारन इन्होने ब्रेक ले लिया

व्लॉगिंग में पाई सफलता – विकाश ने अपना कंटेंट कॉमेडी से व्लॉगिंग में स्विच कर दिया। विकाश करोरिया ने एक नया चैनल बनाकर उस पर अपने लाइफस्टाइल व्लॉगस अपलोड करने लगे. ब्लॉग चैनल पर उन्होंने अपना पहला वीडियो डाला जो की 1 सप्ताह में ही एक लाख से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पूरा कर लिया, जिसके बाद विकाश ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा

विकाश करोरिया परिवार –

विकाश एक मध्यम वर्गीय परिवार से तालुकात रखते हैं। इनके परिवार में कुल चार सदस्य हैं जिसमे उनके माता – पिता और एक बहन है। जिसकी शादी बहूत समय पहले हो गयी। परिवार मे सबसे छोटे खुद विकास हैं इनके पिता एक शॉप चलते है। और इनकी माता एक ग्रहणी है।

यह भी पढ़े –Rocky Marwadi biography in hindi | रॉकी मारवाड़ी का जीवन परिचय।

यह जानकारी (vikash karoriya vlogs biography। विकाश करोरिया का जीवन परिचय ) सोशल मीडिया से ली गयी है जिसमे त्रुटि हो सकती हैं जिसकी जानकारी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

आशा हैं की आपको आज का हमारा लेख पसंद आया होगा, पसंद आया तो कमेंट जरूर करे आपका एक comment हमें मोटिवेशन देता हैं.


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *