TOYOTA INNOVA HYCROSS -All Details.

TOYOTA INNOVA HYCROSS ये देगी इन कारों को टक्कर जानिए price.

टोयोटा ने लोंन्च किया हाइब्रिड मॉडल-

पिछले कई वर्षो से भारत की सड़को पर राज कर रही टोयोटा इन्नोवा अब नये अंदाज में पेश में है 25 नवम्बर, शुक्रवार को टोयोटा इन्नोवा ने अपने नये मॉडल TOYOTA INNOVA HYCROSS को बिलकुल नये लुक और बेहतरीन अंदाज में लॉन्च किया है. Hycross पूरी तरह से नया मॉडल है, मोनोकोक कंस्ट्रक्शन (Monicoque) पर आने वाली पहली इनोवा है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का इंजन (Toyota Innova Hycross Powertrain)

TOYOTA INNOVA HYCROSS ये देगी इन कारों को टक्कर जानिए price. में आपको डीजल इंजन देखने को नही मिलेगा इसमें केवल पेट्रोल और स्ट्रांग-हाईब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है. स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर यूनिट है जो टोयोटा की 5वीं पीढ़ी के स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है. यह 152hp का पावर एवं 187 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

milage, Speed (माइलेज,स्पीड)-

हाइब्रिड पावरट्रेन वाली Innova Hycross 21.1 KMPL का माइलेज देती है और कंपनी का दावा करती है कि एक बार टैंक फुल कराने पर यह कार 1,097 किलोमीटर तक चल सकती है. टोयोटा का दावा है कि Innova Hycross 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. जो की सायद से फोर्चुनर को टक्कर दे सकती है.

डिजाइन और फीचर

इसका कार का लुक लोगो की पहली पसंद बन सकती है साथ ही टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस SUV से काफी मिलती जुलती है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच लंबा टचस्क्रीन इनफोनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें में पैनोरामिक सनरूफ, वेटीलेटेड फ्रंट सीट और ADAS के साथ Toyota की सेफ्टी सेंस टेक फीचर भी शामिल है

यह भी पढ़े- Top 5 cars under 5lakh in india. 5 lakh के अंदर आने वाली 5 गाड़िया।।

price(कीमत)-

जनवरी2023 में टोयोटा इन्नोवा हय्क्रोस के सभी वेरियंट भारतीय मार्किट में पेश होंगे सभी वेरियंट के बुकिंग अभी जारी है. प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कम्पनी फरवरी तक डिलीवरी देगी. इसकी कीमत 22लाख रूपए से सुरु होगी. इसके साथ Innova Crysta, Mahindra XUV700, Tata Safari, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus जेसी गाड़ियों टककर में है.


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *