Shlok Srivastava) जीवन परिचय | Tech Burner Biography In Hindi
टेक बर्नर (Tech Burner Biography In Hindi)
-श्लोक श्रीवास्तव टेक से सम्बंधित वीडियो बनाते है जिसमे वो अपने अंदाज में कॉमेडी को मिक्स कर टेक+कॉमेडी वीडियोस क्रिएट करते है
दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर टेक से सम्बंधित वीडियो देखना पसंद करते हो तो आपने टेक बर्नर(Shlok Srivastava) को तो जरूर देखा होगा। श्लोक श्रीवास्तव टेक से सम्बंधित वीडियो बनाते है जिसमे वो अपने अंदाज में कॉमेडी को मिक्स कर टेक+कॉमेडी वीडियोस क्रिएट करते है। टेक बर्नर के वीडियोस मुख्य रूप unboxing पर आधारित है इनके वीडियोस बनाने का तरीका इतना मजेदार होता है की अगर जिसे टेक में दिलचस्पी ना हो तब भी वो वीडियो देख कर इंटरटेन हो सकते है
टेक बर्नर (श्लोक श्रीवास्तव) कौन हैं ?
टेक बर्नर का असली नाम श्लोक श्रीवास्त्व है ये पेशे से एक यूटूबेर है जो यूट्यूब चैनल पर टेक, मोबाइल अनबॉक्सिंग, गैजेट रिव्यु जैसे विषय पर वीडियोस बनाने के लिए पहचाने जाते है।
शुरूआती जीवन –
श्लोक श्रीवास्तव का जन्म 3 दिसंबर 1995 को दिल्ली में हुआ था। श्लोक ने अपने स्कूल के पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरा किया। स्कूल और कॉलेज खत्म करने के बाद श्लोक ने बी टेक करने का फैसला किया उन्होंने दिल्ली के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से मकेेनिकल इंजीनियरिंग किया है।
यूट्यूब करियर की शुरुआत –
श्लोक ने अपने चैनल पर पहला वीडियो 29 सितम्बर 2014 को डाला। श्लोक शुरुआत में अंग्रेजी भाषा में वीडियो बनाया करते थे, जो की कुछ समय बाद उन्होंने हिंदी में स्विच कर लिया। शुरूआती दिनों में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा, श्लोक बताते है की उन्हें 100 सब्सक्राइबर्स पूरा करने में 2 साल का समय लगा। वे लगातार वीडियोस डालते रहे और आज यूट्यूब पर उनके 9.65 मिलियन सब्सक्राइबर है।
श्लोक के अन्य व्यवसाय-
श्लोक श्रीवास्त्व का यूट्यूब के अलावा अन्य व्यवसाय भी है चुकी टेक बर्नर पहले ही इतने लोकप्रिय है जिससे उन्हें अपने किसी भी व्यवसाय की ब्रांडिंग करने में आसानी रहतीं है। जो की इनके लिए एक सकारातमक बिंदु है पर इस बिंदु के पीछे इनकी 6 साल की मेहनत है।
overlays clothing-
ओवरलेस क्लोथिंग श्लोक द्वारा स्थापित एक कपडे का व्यापार है जिसमे ये t-shirt, लोअर एवं होड़ीज जैसे कॉटन के वस्त्र बनाते है जो की काफी अच्छी क्वालिटी के होते है जिसे ये ऑनलाइन माध्यम से भी बेचते है। और बाज़ारो में भी उपलब्ध कराते है। और इनका यह बिज़नेस सफल रहा है।
Layers-
श्लोक ने 1 सितम्बर2022, को अपना स्टार्ट-अप लॉच किया, जिस पर ये पिछले 3 साल से काम कर रहे थे। जिसमे ये मोबाइल ओर लैपटॉप की स्किन बनाते हैं जिसे मोबाइल या लैपटॉप के पीछे लगाकर उन्हें थोड़ा आकर्षक दिखा सकते है। इसका लांच इतना जबरजस्त था की 2 dino के अंदर इनकी स्किन्स आउट ऑफ़ स्टॉक हो गयी ओर इनकी बिक्री को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। और फिर से उन्होंने प्रोडक्ट को उपलब्ध करवाया।
मोबाइल एप्लीकेशन-
श्लोक ने अपनी खुद की मोबाइल ऐप्स लांच की हैं, जो आपको अप्पस्टोर पर मिल जाएगी। जिनके लिंक नीचे दिए गए हैं।
(1) LINK All Apps►
(2) Burner Guard : https://bit.ly/3aPXwOS
(3) BurnerBits : https://bit.ly/32oXZ6P
(4) FreshWalls : https://bit.ly/3lgAVQn
(5) reWalls – http://bit.ly/2ZpbZxM
Shlok Srivastava जीवनी | Tech Burner Biography In Hindi-
वास्तविक नाम श्लोक श्रीवास्तव
जन्म 3 दिसंबर 1995
आयु 26 साल
व्यवसाय यूटूबर, ब्लॉगिंग
शिक्षा बैचलर्स इन मकेनिकल इंजीनियरिंग
जन्म स्थान दिल्ली, इंडिया
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
मूल निवास दिल्ली
शिक्षा(Education)-
श्लोक ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने 12th साइंस फील्ड से की, साइंस फील्ड होने की वजह से श्लोक ने बी टेक करने का फैसला लिया। श्लोक ने बी टेक में मकेनिकल इंजीनियरिंग से अपनी डिग्री को पूरा किया।
परिवार(Family) –
श्लोक के वीडियोस में उनकी फॅमिली वाले कई बार नज़र आते हैं पर उनके बारे अभी तक कुछ खास जानकारी नही हैं।
पसंद(Favourite) –
श्लोक को बाहर के देश जाना और वहा की टेक्नोलॉजी के बारे में जानना बहुत पसंद हैं। उन्होंने अपने चैनल पर चाइना का व्लॉग डाला है, जहा उन्होंने वहा की कइ खामियों को हाईलाइट किया हैं।
इसके अलावा इनकी कई होब्बीज हैं।
कुल संपत्ति (Net Worth)-
अगर टेक बर्नर की कुल सम्पति की बात करे तो उनकी कुल सम्पति करीब 5$ मिलियन के आप पास हैं। ओर ये महीने का लगभग 4-5 करोड़ रूपए कमाते हैं जो की इनके सभी बिज़नेस के टोटल इनकम हैं। इसका खुलासा श्लोक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया।
यूट्यूब चैनल –
(1) tech burner
(2) Shlok Srivastava
सोशल media –
यह भी पढ़ें – रणवीर अल्लाहबादिया उम्र, पेशा, जीवनी और अधिक – Ranveer Allahbadia Biography in Hindi
दोस्तों अगर आज का हमारा लेख (Shlok Srivastava) जीवन परिचय | Tech Burner Biography In Hindi) पसंद आया हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये अगर आपको इसमें कोई त्रुटि नज़र आए तो हमे अवगत करवाए। धन्यवाद।
Leave a Reply