priya dhapa biography in hindi

Priya Dhapa Age, Height, Boyfriend, Biography in hindi – प्रिया धापा का जीवन परिचय

priya dhapa biography in hindi
Priya Dhapa Age, Height, Boyfriend, Biography in hindi – प्रिया धापा का जीवन परिचय- प्रिया धापा एक निपुण स्केच आर्टिस्ट, यूटूबर, मॉडल और सोशल मिडिया स्टार हैं। प्रिय धापा दिल्ली की रहने वाली हैं, इनकी उम्र 22 साल(2022 के अनुसार) हैं। जो साल 2021 में पहली बार India के no.1 vlogger Sourav Joshi के साथ नज़र आई और काफी तेज़ी से वायरल हुई। Priya ने भी october 2021 से अपनी 2 बहनों के साथ मिलकर vlogging channel “Dhapa Sisters Vlogs” शुरू किया, जिस पर अभी 340K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं।
प्रिया धापा पेंटिंग और स्केचिंग के लिए जानी जाती हैं।

प्रिया धापा का जीवन परिचय

प्रिया धापा उत्तराखंड की रहने वाली हैं। Vlogging के साथ-साथ ये दिल्ली के arts college से अपनी पढाई भी पूरी कर रही हैं। एक artist होने के कारण प्रिया और सौरव जोशी के बिच अच्छी bonding भी हैं, जिस वजह से लोग इन्हें girlfriend – boyfriend भी समझते हैं। इसी के चलते 4 फरवरी 2022 को Sourav Joshi और Priya का पहला गाना “तेरा हो रहा हूँ” भी रिलीज़ हुआ, और यूट्यूब पर जमकर ट्रेंड भी हुआ। तो चलिए जानते हैं Priya Dhapa lifestyle Biography in hindi – प्रिया धापा का जीवन परिचय

प्रिया धापा के बारे में-

Name Priya Dhapa
Nickname Piru
Date of Birth Year 1999
Birthplace Uttarakhand, India
Father’s Name N/A
Mother’s Name N/A
Brother Vivek Dhapa
Sisters Riya Dhapa, Shrishti Dhapa
Husband. Unmarried
Boyfriend Sourav जोशी (Rumours)
sourav joshi with priya dhapa
Profession. Sketch artist, Vlogger, Model
famous for her artworks, portraits, and vlogs with her sisters
Religion. Hindu
Caste Dhapa
नॅशनलिटी Indian
Hometown. Uttrakhand
Current. Address Delhi
Hobbies Drawing, Dancing,Modelling
Cars – TATA nexon
Bikes – n/a
Age – 23 years (in 2022)

प्रिया धापा Wiki-Biography-

23 वर्षीय प्रिया धापा का जन्म सन् 1999 को उत्तराखंड में हुआ था। लेकिन, फ़िलहाल ये अपने भाई – बहन, माँ और चाचा-चाची के साथ दिल्ली में रहती हैं। इनकी एक बड़ी बहन हैं जिसका नाम रिया धापा हैं और एक भाई हैं, जिसका नाम विवेक धापा हैं। अपनी ही एक वीडियो में इन्होनें बताया था की, साल 2021 में covid-19 की दूसरी लहर में इनके पिता और दादी की मौत हो गई।
वैसे तो इनके vlogs में तीन बहनें नज़र आती हैं, लेकिन आपको बता दें की प्रिया और रिया सगी बहनें हैं और सृष्टि, प्रिया की cousin sister हैं। रिया फिलहाल एक कंपनी में नौकरी करती हैं और प्रिया, सृष्टि और विवेक तीनों अभी पढाई करते हैं। Priya Dhapa lifestyle Biography in hindi – प्रिया धापा का जीवन परिचय

शिक्षा –

स्कूल A Tamil School
कॉलेज Blossom Kochhar College of Arts, Delhi
डिग्री Graduation Running

शारीरिक बनावट-

हाइट in feet & inches – 5’1″ft
वजन 60 kg
(Approx)
Figure 32-24-34
Eye Color Black
Hair color ब्लैक

vikash karoriya vlogs biography। विकाश करोरिया का जीवन परिचय

सोशल मीडिया लिंक

इंस्टाग्राम-
यूट्यूब चैनल –
Priya Dhapa lifestyle Biography in hindi – प्रिया धापा का जीवन परिचय
प्रिया अलग-अलग Social media platform पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। ये केवल अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर ही नज़र आती हैं।
प्रिया के इंस्टाग्राम पर 100k से ज्यादा फोल्लोवर्स हैं, जिस पर ये अपने art works शेयर करती रहती हैं। और इनका youtube channel तो तीनों बहनों के द्वारा मिलकर मैनेज किया जाता हैं, जिस पर भी 340k से ज्यादा subscribers हो चुके हैं।

Favorite Actor
Favorite Actor John Abrahim
Favorite एक्ट्रेस Alia Bhatt
Favorite Food Pahadi Food
Favorite Place Uttarakhand
Hobbies Painting,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *