GamerFleet Anshu Bisht Biography In Hindi |अंशु बिष्ट जीवन परिचय
GamerFleet Anshu Bisht Biography In Hindi |अंशु बिष्ट जीवन परिचय नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम एक बड़े ही मेहनती व्यवक्तित्व की छवि से रूबरू होने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत के दम पर यूट्यूब में गेमर के रूप में उभर कर आये। जिनके कई सारे यूट्यूब पर चैनल्स हैं। सायद ही ऐसा कोई इंडियन क्रिएटर होगा जो इनको नहीं जानता होगा। इनका नाम अंशु बिष्ट है ये यूट्यूब पर गेमर के रूप में काम कर रहे है और अपनी सकारातमक छवि से अपनी ऑडियंस के दिलो में राज कर रहे हैं। वर्तमान में ये एक गेमर, स्टीमर और व्लॉगेर के रूप में काम कर रहे है।
अंशु बिष्ट का जीवन परिचय-
नाम अंशु बिष्ट
उम्र 26 वर्ष (2022)
जन्म तिथि 25 फरवरी 1996
जन्म स्थान हल्द्वानी, उत्तराखंड
शिक्षा ग्रेजुएट (B.Com)
पेशा यूट्यूबर (गेमर), व्लॉगर
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
Gamerfleet अंशु बिष्ट की फैमिली-
अंशु के परिवार में उनके माता-पिता और इनकी एक बड़ी बहिन हैं जो दिल्ली में रहती हैं जिनका नाम किरण बीस्ट हैं। अंशु के पापा पहले स्कूल बस के कंडक्टर थे। अंशु अपने छोटे से परिवार के साथ हल्द्वानी, उत्तखण्ड में निवेश करते हैं। अंशु बिष्ट की भारत के नंबर 1 व्लॉगर सौरव जोशी के साथ अच्छी बॉन्डिंग हैं क्यूकी डोनो एक ही शहर से हैं और दोनो ही पहाड़ी हैं। GamerFleet Anshu Bisht Biography In Hindi |अंशु बिष्ट जीवन परिचय
शुरुआती जीवन –
अंशु बिष्ट बचपन में बहुत ही शैतान बच्चे थे लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जब वो बड़े होते गए तो वे बहुत ही शांत स्वाभाव के हो गए लेकिन अभी वो फिर से अच्छे हसने और हँसाने वाले बन गए है | वे पहले हिंदी मीडियम स्कूल में ही पढ़ते थे लेकिन उनके पिताजी एक स्कूल में कंडक्टर थे तो उनके कारण उन्हें अच्छे स्कूल में एडमिशन मिल गया था |
उनके घर में कमाने वाले उनके पापा ही थे | अंशु ने 12th कम्पलीट करने के बाद बी.कॉम के साथ-साथ बच्चो को कोचिंग भी पढ़ाया करते थे | लेकिन उनका गेमिंग में इंटरेस्ट था | लेकिन पैसे के चलते उन्होंने पहले हल्द्वानी में 8000 रूपए की जॉब की है और फिर दिल्ली जाकर भी उन्होंने जॉब किये हुए है
अंशु बिष्ट की यूट्यूब जर्नी
GamerFleet Anshu Bisht Biography In Hindi |अंशु बिष्ट जीवन परिचय
अंशु बिष्ट की यूट्यूब जर्नी बिलकुल भी आसान नहीं रही है सबसे पहले वे अपने दोस्त के यहाँ जाकर गेम खेला करते थे जिससे उनका गेमिंग में इंटरेस्ट था लेकिन गेमिंग करने के लिए PC चाहिए जो कि उनके पास था नहीं और आर्थिक रूप से कामजोर होने के करन एक PC खारिद पाना अस्मभव था,तो उन्होंने कोचिंग पढ़ा कर उन पैसो से एक अच्छा PC लिया जिसमे वे गेम खेल सकते थे और यूट्यूब पर वीडियो डाल सके | लेकिन उनके फैमिली से बोलने के कारण वो जॉब करने लगे थे |
जिओ आने के बाद
साल 2016 में जिओ आने के बाद नेट अच्छे से उपलब्ध होने लगा जिसकी वजह से अंशु यूट्यूब पर वीडियोस और स्ट्रीमिंग करने लगे | साथ ही हल्द्वानी में जॉब भी किया करते थे | जब अंशु के यूट्यूब पर कुछ अच्छे व्यूज आने लगे तो उन्होंने जॉब छोड़ कर पूरे फोकस के साथ यूट्यूब पर लग गए लेकिन वे दिन रात गेम में लगे रहने के वजह से घर में उनके मम्मी पापा द्वारा जॉब करने के लिए बोला तो अंशु को जॉब के लिए दिल्ली जाना पड़ा |
दिल्ली में अंशु को हल्द्वानी से डबल पैसे की जॉब लग गयी थी लेकिन दिल्ली में उनकी पूरी सैलरी रहने और खाने पीने में ही खर्च हो जाती थी। जिसके वजह से अंशु ने दिल्ली की जॉब छोड़कर घर वापिस आ गए और यूट्यूब पर फिर से ध्यान देने लगे | घर आने के बाद अंशु फिरसे गेम में लगे रहते थे लेकिन उनको यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज नहीं आते थे| जिसकी वजह से एक बार फिर जॉब के लिए अंशु को दिल्ली जाना पड़ा | फिर कुछ महीने जॉब करने के बाद कोरोना का टाइम आ गया जिसके वजह से अंशु जॉब छोड़कर फिर वापिस घर आ गए |
फिर से उन्होंने स्ट्रीम चालू की और हार नहीं मानी धीरे धीरे उनके देखने वाले बढ़ते गए साथ ही सब्सक्राइबर भी बढ़ते चले गए और आज जाकर उनके मिलियंस 4 यूट्यूब चैनल्स है जिनमे सभी में अच्छे सब्सक्राइबर जुड़े हुए है |
यूट्यूब चैनल्स
GamerFleet Anshu Bisht Biography In Hindi |अंशु बिष्ट जीवन परिचय
GamerFleet 2.44 million
Anshu Bisht 3.4 million
Anshu Bisht Vlogs 1.55 million
NotGamerFleet 976K
GamerFleet Networth
GamerFleet Anshu Bisht Biography In Hindi |अंशु बिष्ट जीवन परिचय
अंशु बिष्ट की यूट्यूब से महीने की कमाई 10-20 लाख के ऊपर ह यूट्यूब से कभी कम कभी ज्यादा भी कमाई हो जाती है | इनकी नेटवर्थ 5 करोड़ के करीब बताई गयी है |
फ्लीट bhai के सोशल मीडिया हैंडल्स
Instagram
Twitter
facebook
रणवीर अल्लाहबादिया उम्र, पेशा, जीवनी और अधिक – Ranveer Allahbadia Biography in Hindi
दोस्तों aaj हमने आज fleet भाई की इन्स्पिरिंग जर्नी ke बारे me जाना agar आपको पसंद aaya हो तो apne विचार कमेंट krke जरूर btaye।
Leave a Reply