Elvish Yadav Biography age height girlfriend family profession.
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम प्रशिद्ध यूटूबेर एलवीश यादव के बारे में जानेगे। की कैसे एक कॉलेज स्टूडेंट ने केवल फेमस होने के लिए यूट्यूब की शुरुआत की और आज एक सफल यूटूबेर है।
एलवीश यादव बायोग्राफी-
एलवीश यादव एक प्रशिद्ध कॉमेडियन यूटूबेर है जो यूटूबेर फनी वीडियोस अपलोड करते हैं और लोगो को हसते है। इनका जन्म 14 सितम्बर1997 को गुड़गांव
में हुआ। इनके पिता रामावतार यादव एक अध्यापक हैं और इनकी माता जी सुषमा यादव एक ग्रहणी है अपनी माता के मधुर सवभाव के कारन दोनों माँ बेटे की बॉन्डिंग अच्छी हैं और इनके व्लॉग चैनल पर काफी ज्यादा नज़र आती है। एल्विश यादव एक मशहूर Actor, Writer, Director, और youtuber हैं।
एलवीश यादव बायोग्राफी इन हिंदी
Real name Elvish Yadav
Nick name Elvish
Date of Birth 14 september 1997
Age in 2021 25 years
Religion Hindu
Caste yadav
Nationality Indian.
Zodiac sign Virgo
Brith place Gurgaon, Haryana, India.
Current City Gurgaon, Haryana, India.
School Amity International School, Gurgaon
College/ University Hansraj College, Delhi
Education & Qualification B.कॉम
शिक्षा(Education)-
एलवीश यादव ने अपनी स्कूल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुडगाँव से की ये शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे है जिसके चलते उन्होंने 12th में 94% हासिल किये जिसके बाद इन्होने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से B.COM. की डिग्री प्राप्त की।
शुरुआती करियर-
एलवीश यादव को अपने स्कूल के दिनों से ही लोगो को हसाना काफी अच्छा लगता था ये अपने सभी दोस्तों को अपनी बातो से इंटरटेन किया करते थे। फर्स्ट ईयर से ही ये कॉमेडी वीडियोस देखा करते थे उस समय कॉमेडी वीडियोस काफी वायरल हुआ करती थी साल 2015. से ही ये आशीष चंचलानी और हर्ष बेनीवाल को देखा करते थे। जिसके बाद इन्हे भी वीडियोस बनाने का शोक चढ़ा। सबसे पहले ये फेसबुक पर प्रैंक वीडियोस डाली जो की नहीं चली जिसके बाद ये वाइन्स यानि कॉमेडी वीडियोस डाली और इनकी पहली वीडियो जिसका नाम good friend best friend था जिसका रेस्पॉन्स काफी अच्छा रहा। जिसके बाद एक के बाद एक इनकी सभी वीडियोस वायरल होने लगी।
यूट्यूब की शुरुआत-
एलवीश यादव (Elvish Yadav Biography age height girlfriend family profession) को फेसबुक पर वीडियोस डालते काफी वक़्त हो गया पर उन्हें रीच नहीं मिल पा रही थी, जिसके बाद इनके किसी दोस्त ने उन्हें यूट्यूब पर वीडियो डालने की सलाह दी। फिर एलवीश ने यूट्यूब पर वीडियोस डाले और धीरे धीरे इनकी वीडियोस वायरल होने लगी तब से आज तक इनकी हर वीडियो को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और ये अपने कॉलेज के लास्ट ईयर तक इतने फेमस हो गए की इन्हे कॉलेज के फंक्शन में बतोर एक चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया।
टीम मेंबर्स-
वैसे तो एलवीश यादव स्क्रिप्ट के अनुसार नए आर्टिस्ट को भी मौका देते रहते है पर इनके कुछ टीम के मेंबर्स है जो इनके करीबी मित्र भी है और इनकी टीम में परमानेंट है
एलवीश यादव
अनूप चहल
लव कटारिया
अर्चित कौशिक
लक्ष्य कौशिक
समीर मोंगा
चाहत यादव
ये सभी टीम एलवीश यादव के मेंबर है जिनमे से कीर्ति महरा भी थी जो किसी कारन अचानक टीम से बाहर हो गयी।
यूट्यूब चैनल्स-
इनके यूट्यूब पर दो चैनल्स है एक, एलवीश यादव जो की इनका प्राथमिक चैनल जिस पर इस समय 8.85 मिलियन सब्सक्राइबर है पर कॉमेडी वीडियो डालते है । दूसरा, एलवीश यादव व्लॉगस जिस पर 3.17 मिलियन सब्सक्राइबर है पर ये अपनी दिनचर्या दिखाते है ये प्रतिदिन व्लॉग डालते है जो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
Elvish Yadav
Elvish Yadav vlogs
सोशल मीडिया हैंडल्स –
कुल सम्पति(networth)-
एलवीश यादव के पास बहुत सारी प्रॉपर्टी हैं और इनकी यूट्यूब इनकम की बात करे तो लगभग इनकी यूट्यूब से नेटवर्थ $2 मिलियन डॉलर बताई गयी है और इनकी यूट्यूब इनकम स्पोंसर सहित 30-40 लाख प्रति वीडियो है।
रणवीर अल्लाहबादिया उम्र, पेशा, जीवनी और अधिक – Ranveer Allahbadia Biography in Hindi
रोचक तथ्य –
एलवीश यादव के दो चैनल्स है एक मुख्य और एक व्लॉग।
एलवीश यादव पढ़ाई में काफी होसियार ये 12th में 94% से पास हुए।
ये जहा भी जाते है इनके चाहने वाले चका जैम कर देते है।
इन्होने आशीष चंचलानी से प्रेरित होकर यूट्यूब चैनल खोला।
एलविश यादव ने डीयू हंसराज कॉलेज से बीकॉम किया है।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Elvish Yadav Biography age height girlfriend family profession कैसे लेगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ,यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
Leave a Reply