अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय

अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography In Hindi

अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography In Hindi –

दुनिया के सबसे छोटे इंसान का ख़िताब अपने नाम करने वाले अब्दू रोजिक सलमान खान का शो बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट हैं। वर्तमान समय में सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 शुरू हो चुका है इस शो में कई फेमस हस्तियों ने हिस्सा लिया है आज हम उन्हीं में से एक सबके चहेते कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक के जीवन परिचय (Abdu Rozik Biography In Hindi) के बारे में जानेगे।
आपको बता दे की अब्दु रोज़िक दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति है इनकी हाइट 3 फीट 2 इंच है, क्योंकि इन्हें बचपन में रिकेट्स नामक बीमारी हो गई थी. जिसके कारण से इनकी हाइट नही बढ़ सकी। आज के अपने इस bolg में हम आपको उनके जीवन परिचय के साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें भी बताएंगे।

abdu rozik biography in hindiabdu rozik Biography अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography In Hindi, बायोग्राफी, करियर, जन्म, उम्र, धर्म, शिक्षा, घर, परिवार, देश, गाने, सोंग, बिग बॉस, संपति (Abdu Rozik Biography In Hindi, Wiki, Kon Hai, Wikipedia, Bigg Boss 16 Contestant, Tajik Singer, Tajikistan, Disease, Career, Songs, Born, Age, Birthday, Birth Place, Religion, Dob, Height, Family, Brother, Parents, Father, mother, diseses, Country, Education Qualification, Net Worth, Instagram, Car Collection, Youtube Channel)

कौन है अब्दु रोज़िक।

दुनिया के सबसे छोटे इंसान का ख़िताब अपने नाम करने वाले अब्दू रोजिक सलमान खान का शो बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट हैं। तजाकिस्तान के रहने वाला अब्दू रोजिक पेशे से एक सिंगर है और इन्होने सलमान खान की आने वाली मूवी किसी का भाई किसी की जान में भी काम किया है. अब्दू रोज़िक सोशल मीडिया पर अपने फनी विडियो और फोटो शेयर करते रहते है. भारत में इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और लोग इन्हे पसंद भी करते है.

अब्दू रोजिक का जीवन परिचय (Abdu Rozik Biography In Hindi)

नाम सवरिकुल मोहम्मद रोज़िक
निक नेम अब्दु
माता का नाम रुह आफजा
पिता का नाम सवरिकुल मोहम्मद माली
जन्म तिथि 3 सितंबर 2003
जन्म स्थान गिशदरवा, जिला पंजाकेंट, तज़ाकिस्तान
पेशा गायक और ब्लॉगर
करंट सिटी दुबई
शिक्षा ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति $200000 डॉलर
वजन 18 किलोग्राम
लंबाई 3 फुट 2 इंच
भाई बहन दो भाई और दो बहन
भाषा फारसी
धर्म इस्लाम ।

अब्दू रोजिक का जन्म और परिवार

मल्टीटैलेंटेड अब्दु रोज़िक का जन्म 3 सितंबर 2003 को ताजिकिस्तान के पंजाकेंट में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनका असली नाम सवरिकुल मोहम्मद रोज़िक है अब्दु को बचपन से ही गाना गाने का शौक था अब्दु रोजिक अभी 19 साल के हैं और इन्होंने दुनिया के सबसे छोटे सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इनके म्यूजिक विडियोज को भारत में भी बहुत पसंद किया जाता है

इनके परिवार में माता-पिता और इनकी दो बहने दो भाई हैं। इनके पिता का नाम सवरिकुल मोहम्मद माली और माँ का नाम रूह आफज़ा है और यह दोनों ही गार्डनिंग फ़ील्ड में काम करते हैं।
अब्दू रोजिक की शिक्षा
इन्होने अपने अपने पूरे जीवन में केवल 20 दिन ही स्कूल गए हैं और । इनकी मूल्य भाषा फारसी है अब्दु रशियन और ताजिक भाषाएं जानते है और हिंदी और इंग्लिश भाषा समझते हैं.

अब्दू रोजिक का करियर (Abdu Rozik Career)

अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography In Hindi ने अपने करियर की शुरुवात सिर्फ 6 वर्ष की उम्र में बचपन में ही शुरू कर दी थी और इसी में अपना करियर बनाने की सोची. आर्थिक स्थिति कमजोर होनी की वजह से सिंगिंग की ट्रेनिंग नही ले पाए, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर सिंगर बने इन्होने अपने मातृभाषा ताजिक (Tajik Singer Abdu Rozik) में कई गाने गाए जो काफी सुपर हिट रहे।

MMA फाइटर है अब्दु

यह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स यानि MMA के फाइटर भी है. इन्होने इसमें कई फाइट की है जिसमे बच्चे और बौने खिलाडी शामिल है। साल 2021 में अब्दू ने रूसी एमएमए फाइटर हसबुल्ला के साथ फाइट की थी।
अब्दू सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नज़र आये हैं इसके अलावा वो सलमान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आने वाले हैं।

abdu rozik biography

भारत में प्रसिद्दी इन्हें तब मिली जब इन्होने सिंगर अरिजीत सिंह का सोंग एन्ना सोणा गया था इसके बाद अबू धाबी के एक इवेंट में सलमान खान से मिले वहा पर इन्होने “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” सोंग गया. जो सभी को काफी पसंद आया।
कुछ समय पहले अब्दू एआर रहमान की बेटी की शादी में शरीक हुए थे वहा भी इन्होने कई हिंदी गाने गए इसके अलावा एक बार एआर रहमान के शो में उनके साथ “मुस्तफा मुस्तफा” गाना गाया।
अब्दु रोजिक को साल 2022 में सेलेब्रिटी इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।

अब्दू रोजिक किस बीमारी से पीड़ित है

अब्दु रोजिक बचपन में रिकेट्स बीमारी का शिकार हो गए थे। इस बीमारी को आम भाषा में सुखा रोग भी कहते हैं। इसमें शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों की वृद्धि रुक जाती है जिससे कारण व्यक्ति की लंबाई नहीं बढ़ पाती है।

हालांकि इस बीमारी का सही समय पर इलाज होने पर व रिकवरी हो जाती है। लेकिन अब्दु रोजिक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनका समय पर इलाज नहीं हो पाया जिसके कारण उनकी लंबाई बहुत कम रह गई।
अब्दू रोजिक की पसंद
अब्दु को म्यूजिकल की-बोर्ड बजाने और गायन, नृत्य का काफी शौक है।
इन्हें यात्रा करना और स्विमिंग करना करना बहुत पसंद है।
वे एक पशु प्रेमी हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानवरों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

अब्दु रोजिक की संपति (Abdu Rozik Net Worth)

अब्दु रोज़िक की संपति की बात करे तो उनके पास कुल नेट वर्थ $200,000 डॉलर से अधिक है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया स्पोंसरशिप और म्यूजिक है. वह एक सिंगर होने के नाते अच्छी खासी कमाई करते हैं. वह सोशल मीडिया से भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है. इनके अलावा अब्दु कई ब्रांड को भी प्रोमोट करते है जिससे भी उनकी कमाई हो जाती है.

यह भी पढ़े – रणवीर अल्लाहबादिया उम्र, पेशा, जीवनी और अधिक – Ranveer Allahbadia Biography in Hindi

दोस्तों आज हमने अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography In Hindi के बारे जाना। आशा करते है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।
पसंद आया तो इससे अपने चहितो के साथ साँझा जरूर करे और हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *