अवध ओझा(avdh ojha) सर की जीवनी avdh ojha Sir Biography in Hindi –

अवध ओझा(avdh ojha) सर की जीवनी avdh ojha Sir Biography in Hindi -

ojha sir biography in hindi-

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम सबके चहिते ओझा सर के बारे में जानने वाले है ओझा सर एक जाने मने उच्च स्तर के शिक्षक है इसके अलावा इनकी खुद की कोचिग संसथान भी है. ये ऑनलाइन और ओफलाइन दोनों तरीको से बच्चों को UPSC की तेयारी कराते है. ऐसे महान अवध ओझा(अवध ओझा(avdh ojha) सर की जीवनी avdh ojha Sir Biography in Hindi -) सर की जीवनी के बारे में जानना बहुत आवश्यक है तो चलिए क्रम से जानते है.

Avdh ojha sir biography in hindi-

पूरा नाम अवध प्रताप ओझा
जन्म 13 जुलाई 1984
जन्म स्थान गोंडा , उत्तरप्रदेश
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
धर्म हिन्दू
वयवसाय UPSC शिखक , लेखक और समाज सेवा

जीवन की सुरुआत-

अवध ओझा सर का जन्म 13 july 1984 को गोंडा, उतरप्रदेश में हुआ. ये इनकी शादी सन 2007 में मंजारी ओझा से की इनकी तीन बेटी है पिलु, बुलबुल और गुनगुन नाम रखा गया है। इनके पिता जी गोंडा में पोस्ट मास्टर की नोकरी किया करते थे. इनके पिता के पास 10 एकड़ की जमींन थी जिसमे से पांच एकड़ इन्होने अपनी पत्नी को पढ़ने के लिए बेच दी जो बाद में अडवोकेट बनी.

एलविश यादव बायोग्राफी

सतीश कूशवाहा जीवनी

अध्यापक बनने की सुरुआत-

अवध ओझा सर बचपन से ही IAS ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन इनके पास धनराशी नही थी की ये अछे कोचिंग में पढ़ सके. मगर इनके पिता ने हार नही मानी, इन्होने अपनी बची हुई 5 एकड़ जमींन को बेचकर अपने बेटा-बेटी को upsc की तेयारी करने के लिए दिल्ली भेज दिया. ओझा सर ने लगभग 7 महिने जमकर तेयारी की, वे सभी पेपर पास कर चुके लेकिन उन्हें मेंस सफलता नही मिली. ओर यही उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था.

इस समय उन्हें कुछ समझ नही आ रहा था तभी अवध ओझा सर के एक मित्र का कॉल आया जो इलाहाबाद में कोचिंग चला रहे थे, उन्होंने ओझा सर को कहा सर या तो आप कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल ले या हमारी कोचिंग जॉइन कर ले यहा पर एक शिक्षक का स्थान खाली हैं. तब ओझा सर ने इलाहाबाद कोचिंग सेंटर जॉइन कर लिया.

सोशल मीडिया हैंडल्स –

YOUTUBE Click here

INSTAGRAM Click here

TWITTER

तो दोस्तों आज हमने avdh ojha sir के बारे में जाना जो भी आवश्यक चीज़े जो उनके जीवन से सम्बंध रखती है, जिससे पाठक को पढने में सुविधा हो…. पढने के लिए धन्यवाद ,, अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *